पटना : एनएच-30 पर सासाराम जिले के रूपीबांध के पास एक कार अनियंत्रित होकर सामने खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि सभी लोग नए साल पर विंध्यांचल से दर्शन कर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान मखदुमपुर निवासी अभय शर्मा के 23 वर्षीय बेटे अमर कुमार, बेला निवासी नवल किशोर के बेटे 24 वर्षीय उज्ज्वल कुमार के रूप में हुई है। घायलों में अरवल के मेंहदिया थाना क्षेत्र निवासी कमलेश सिंह के बेटे रवि प्रकाश सुधाकर, पटना के पालिगंज निवासी नवलेश सिंह के बेटे 30 वर्षीय अजीत कुमार हैं। इन दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
दवा कंपनी के एमआर था अमर व उज्ज्वल
कार हादसे में घायल रवि प्रकाश और अजीत ने बताया कि उनके दोस्त यानी अमर और उज्जवल ये दोनों पटना की एक दवा कंपनी में एमआर थे। जब कार ट्रक में घुसी तो ड्राइवर की सीट पर बैठे ये दोनों लोग फंस गए और इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।