पटना : सीतामढ़ी में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। 17 साल के सोहेल के गर्दन और प्राइवेट पार्ट को काट डाला गया है। घटना बेलसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफरपुर गांव की है, जहां अपराधियों ने निर्मम हत्या की है। इसके बाद से इलाके में दहशत और पुलिस वालों के प्रति आक्रोश भरा है। ग्रामीणों ने घटना के विरोध में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया।


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्रामीणों की सूचना पर बेलसंड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। यहां शव का पंचनामा किया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच को सही दिशा मिलेगी।