चांदी व ताम्बे की बनी हैं मूर्तियां, पुरातात्विक महत्व का लगाया जा रहा पता
मेचीनगर स्थित नकलबन्दा के सीमा नाका का मामला
जोगबनी (Goodmorning news)। नेपाल से भारत के तरफ ले जा रहे दस लाख रुपये के अष्टधातु की मूर्ति को नेपाल पुलिस ने मूर्ति तस्करों से बरामद किया है। बताया जाता है कि तस्कर नेपाल से मूर्ति को भारत ले जाने के लिए मेचीनगर स्थित नकलबन्दा की सीमा नाका को प्रयोग कर भारत प्रवेश की तैयारी में थे। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना हाथ लगी, जिससे मूर्ति तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया है। बरामद मूर्ति चांदी व तांबा की बतायी गई है । मूर्ति के साथ ही पूजन में प्रयोग होने वाले बर्तन व दीप भी बरामद किये गये हैं।
इलाका पुलिस कार्यालय काकडभिट्टाका के पुलिस नायब उपरीक्षक राजेन्द्र पोखरेल के अनुसार मूर्ति के ऊपरी भाग को कागज में लपेट कर प्लास्टिक में लाहा का प्रयोग कर पैक किया गया था। मूर्ति को नेपाल से भारत ले जाते वक्त सीमा से बरामद किया गया है । बरामद की गयी सभी मूर्ति को सोमवार को ही भंसार कार्यालय को सुपुर्द करने की बात कही है । पुलिस के अनुसार बरामद मूर्ति पुरातात्विक महत्व का है कि नहीं इसकी जांच की जा रही है।