मोतिहारी से राकेश की रिपोर्ट
शहर में हुए तीन सड़क हादसे में शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई. जबकि आठ लोग जख्मी हो गए हैं. पहली घटना मोतिहारी में एनएच से सामने आयी। यहां पर सड़क पार कर रहे चाचा- भतीजा को एक अनियंत्रित बस ने कुचल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार से सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर वहां से हटाया. एक अन्य घटना में तेज रफ्तार अपाची बाइक पर सवार दो युवक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में जख्मी हो गया. घायलों का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जिसमें एक युवक की हालत गंभीर है. युवक चांद सरैया में किसी रिश्तेदार के घर में आया था. घटना पिपराकोठी की है. तीसरी घटना जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के खड़वा पुल के समीप स्कार्पियो व पिकअप की टक्कर में आधा दर्जन लोग हुए घायल। मौके पर बंजरिया पुलिस पहुंच कर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा है.